Indian Politicians and Air Hostess: लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की दूसरी पत्नी और चिराग पासवान (Chirag Paswan) की मां, रीना पासवान (Reena Paswan) शादी से पहले एयर होस्टेस थीं...इसी तरह बीजेपी (BJP) के दो दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) और नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने भी एयर होस्टेस को अपना जीवन साथी बनाया...बाबुल सुप्रियो की प्रेम कहानी तो मुंबई-कोलकाता फ्लाइट (Mumbai- Kolkata Flight) के दौरान ही परवान चढ़ी...हवा में पनपे इन राजनीतिक प्रेम कहानियों (Politicians Love Stories) पर नजर डालते हैं, जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...