बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के चर्चे भारत के एक छोटे से गांव से लेकर विदेशों तक हो रहे हैं. शानदार अभिनय के साथ-साथ लोगों के मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले सोनू सूद का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है. ऑनस्क्रीन ज्यादातर विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में किसी सुपरहीरो से कम नहीं हैं. अपनी दरियादिली के लिए मशहूर सोनू सूद सोशल मीडिया पर कभी सुपरमार्किट चलाते दिखते हैं तो कभी रिक्शा चलाते हुए. हाल ही में सोनू सूद ने कुछ ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिससे उन्होंने फैंस का दिल एक और बार जीत लिया है.