चीन के इस शहर में अचानक उठा 300 फीट ऊंचा रेतीला तूफान, वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

2021-07-27 5

बीजिंग, 27 जुलाई: चीन के दुनहुआंग शहर का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दुनहुआंग शहर के पास गोबी रेगिस्तान में अचानक तूफान उठने से पूरा शहर मानों रेत से ढ़क गया था। दुनहुआंग शहर में 300 फीट से ज्यादा ऊंचे रेत के तूफान को देखने को मिला था। सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि ये रेतीला तूफान कितना खतरनाक था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पूरे शहर को कैसे रेतीले तूफाने ने ढक लिया था।

Videos similaires