Coronavirus से बचाव के लिए N95 या Double Mask, क्या है ज्यादा बेहतर ? | Boldsky

2021-07-26 309

पिछले डेढ़ साल से दुनियाभर में जारी कोरोना की महामारी का अब भी कोई अंत नजर नहीं आ रहा है। कोरोना वायरस में लगातार हो रहे म्यूटेशन इसे और भी संक्रामक और घातक बनाते जा रहे हैं, यही कारण है कि इस वक्त हर जगह संभावित तीसरी लहर को लेकर चर्चा हो रही है। भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान डबल मास्किंग लगाने की सलाह दी गई, वहीं कुछ डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना से सुरक्षा देने में गुणवत्ता ग्रेड एन95 मास्क ज्यादा प्रभावशाली हो सकते हैं।

#Coronavirus #DoubleMask #N95

Videos similaires