Nine people were killed when boulders crashed on a tempo traveller on the Sangla-Chitkul road in Himachal Pradesh's Kinnaur district on Sunday afternoon. Deepa Sharma, 34 years old, was one of them.
Himachal Pradesh भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है. यही वजह है कि यहां साल भर Tourists का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन कई बार ये खूबसूरत पहाड़ लोगों की जान ले लेते हैं. कल ऐसा ही नजारा Kinnaur में भी देखने को मिला. Kinnaur में हुए लैंडस्लाइड की घटना में 9 लोगो की मौत हो गई हैं जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हीं में शामिल Doctor Deepa Sharma की मौत से कुछ मिनट पहले ट्वीट की गई एक Photo को देखकर लोग अपनी दुखभरी प्रतिक्रिया देने से रोक न सके. आखिर कौन थीं Dr Deepa Sharma?
#HimachalLandslide #KinnaurLandslide #LandslideVideo #Drdeepasharma