आगरा में सावन के पहले पर आगरा के शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ी। शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए शिवालयों पर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। हर कोई सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहता था। ताजनगरी में जिला प्रशासन ने मेले और मंदिरों की परिक्रमा पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं मंदिर में एक बार में अधिकतम 50 श्रद्धालुओं के दर्शन की अनुमति प्रदान की है। कुछ शिव मंदिर ऑनलाइन दर्शन के लिए खुले लेकिन कुछ मंदिरों में भारी भीड़ पहुंची।