Sawan month started on 25th July. On the first day of Sawan, there was a crowd of Shiva devotees in the temples. Priests perform 'Bhasma Aarti' at Mahakaleshwar Jyotirlinga temple in Ujjain, Madhya Pradesh, on the first Monday of 'Sawan'.
25 July को Sawan माह की शुरूआत हुई। सावन के पहले दिन सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी। सावन का महीना शुरू होने के बाद देश भर के सभी Shiv Temples में स्थापित शिवालयों को भव्य ढंग से सजाया गया। यहां पर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा है. सावन के पहले सोमवार को Madhya Pradesh के Ujjain में Mahakaleshwar Jyotirlinga मंदिर में पुजारियों ने 'Bhasma Aarti' की। देखें Video.
#BhasmaAarti #Mahakaleshwar #Sawan #Ujjain