उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में तीन साल के मासूम बच्चे का शव मिला है। पुलिस ने शनिवार रात को उसका शव थाना पिनाहट के गांव जोधपुरा के पास चंबल के बीहड़ से बरामद किया। शव को दफन किया गया था। घटनास्थल से अगरबत्ती, चाकू और सेंट की शीशी मिली है, जिससे तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है।