Sawan 2021: बेलपत्र न मिलें तो शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीज, महादेव होंगे प्रसन्न । Boldsky

2021-07-25 71

The month of Sawan is considered very sacred in Hinduism. It is believed that worshiping Lord Shiva and Mother Parvati during this time brings auspicious results. At the same time, it is specially offered to Bholenath due to the fact that Bilva leaves, Datura and different flowers are very popular. But if these things are not there, even by offering grains, you can get the infinite grace of Shiva. Yes, in Shiv Purana it has been said about offering different things including pulses to Mahadev. According to religious beliefs, offering it removes the problems of life and brings happiness and prosperity.

हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि इस दौरान भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करने से शुभफल की प्राप्ति होती है। वहीं भोलेनाथ को बिल्वपत्र, धतूरा व अलग-अलग फूल अतिप्रिय होने से इसे खासतौर पर चढ़ाया जाता है। मगर ये चीजें ना होने पर आप अनाज चढ़ाकर भी शिव जी की असीम कृपा पा सकती है। जी हां, शिवपुराण में महादेव को दाल समेत अलग-अलग चीजेेें अर्पित करने के बारे में कहा गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसे चढ़ाने से जीवन की समस्याएं दूर होकर सुख-समृद्धि, खुशहाली का आगमन होता है।

#Sawan2021 #BelPatra

Videos similaires