Tokyo Olympics: आज की वो तस्वीर जिसे देख हर कोई कह उठा...मेडल ले गई कुड़ी Imphal की !

2021-07-24 41

दुनिया (World) में भारत (India) का गौरव है...इंडियावालों की आन बान शान की कहानी है...ये है साइखोम मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) की विजय कथा...जिन्होंने ओलंपिक में पहले ही दिन...तिरंगे (Tricolor) को शान से फहरा दिया...वो पल जब हर हिन्दुस्तानी (Hindustani) खुशी से झूम उठा...वो संघर्ष जो दुनिया के लाखों करोड़ों के लिए मिसाल बन गया...और वो तस्वीर जिसे देख हर कोई कह उठा...मेडल ले गई कुड़ी इंफाल (Imphal) की