How much money will Mirabai Chanu get after Winning Silver in Tokyo?|वनइंडिया हिंदी

2021-07-24 3,141

India's star weightlifter Mirabai Chanu created history on Saturday as she overcame her Rio heartbreak to become the first Indian weightlifter to win the silver medal at the Olympic Games. Chanu also became the first Indian to win an Olympic medal at the 2020 Tokyo Games in the Women's 49kg category. China's Zhihui Hou won the gold medal in the women's 49-kg weightlifting at the Tokyo.

Mirabai Chanu. सदियों तक याद रखा जाएगा इस नाम को. वेटलिफ्टिंग में Mirabai Chanu ने देश को पदक दिलाया है. सिल्वर मेडल भारत के नाम रहा. ओलंपिक के पहले दिन ही Mirabai Chanu ने पहली बार ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 49 किलो वर्ग में मीराबाई चानू हिस्सा लिया था. और सभी की उम्मीदों पर खरी उतरीं. मीराबाई ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क में मिलाकर कुल 202 किलोग्राम वजन उठाया और चीन की गोल्ड मेडल विजेता होउ झिहुई के 210 किलो के ओलिंपिक रिकॉर्ड वजन से सिर्फ 8 किलो की दूरी पर रहीं. इस सफलता के लिए Mirabai Chanu को न सिर्फ सिल्वर मेडल मिला, बल्कि देश में ही उनपर इनामों की बरसात भी होने वाली है.

#MirabaiChanu #TokyoOlympic #Tokyo2020