Weather Updates: During the next 24 hours, light to moderate rain with a few heavy spells are expected over coastal Karnataka, Konkan and Goa, Gujarat region, Madhya Pradesh, part of Chhattisgarh, isolated pockets of Kerala, parts of Uttarakhand and isolated pockets of south-east Rajasthan.
Weather Updates: South India का monsoon कमजोर हो गया है. जिसका असर कई राज्यों के मौसम पर पड़ेगा। Delhi-NCR में लोगों की शनिवार को सुबह की शुरुआत उमस भरे मौसम के साथ हुई। UP में मौसम विभाग के मुताबिक, 24 और 25 जुलाई को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें तो कहीं हल्की से सामान्य बारिश होने की उम्मीद हैं। Maharashtra की मुश्किलें अभी थमती नहीं दिख रही हैं. Meteorological Department ने जो अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान जारी किया है, उसके मुताबिक, महारष्ट्र के पश्चिमी हिस्से में आज भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
#Mumbairain #Keralarainfall #delhiweather #Weatherupdate #oneindiahindi