Guru Purnima 2021: आज है Guru Purnima, यहां जानें इस पर्व का महत्व । वनइंडिया हिंदी

2021-07-24 271

Guru Purnima 2021: As the name suggests, Guru Purnima is the day dedicated to worship of Guru. On this day disciples offer Puja or pay respect to their Gurus. Guru Purnima is also known as Vyasa Purnima. The Guru Purnima of Ashadha month marks the birth anniversary of Veda Vyasa - the author as well as a character in the Hindu epic Mahabharata.

Guru Purnima 2021: आज देशभर में Guru Purnima मनाई जा रही है, कई पौराणिक शास्त्रों और वेदों में गुरु को हर देवता से ऊपर बताया गया है, गुरु के ब‍िना न तो जीवन की सार्थकता है और न ही ज्ञान प्राप्ति संभव है। ज‍िस तरह हमारी प्रथम गुरु मां हमें जीवन देती हैं और सांसर‍िक मूल्‍यों से हमारा पर‍िचय कराती हैं। ठीक उसी तरह ज्ञान और भगवान की प्राप्ति का मार्ग केवल एक गुरु ही द‍िखा सकता है। यानी क‍ि गुरु के ब‍िना कुछ भी संभव नहीं है। हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को गुरू पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है.

#GuruPurnima2021 #24july #oneindiahindi

Videos similaires