पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों का कोएफिज़ा पुलिस ने जुलूस निकाला

2021-07-23 17

पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों का कोएफिज़ा पुलिस ने जुलूस निकाला
*थाना कोहेफिजा क्षेत्र में हुई घटना के मद्देनजर असामाजिक तत्वों/बदमाशों के जमावड़े/अड्डे वाले स्थानों/दुकानों को नगर निगम व पुलिस टीम ने हटाया व मुख्य आरोपी का मकान किया जमीदोज*

पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले शातिर बदमाश उमर उर्फ पन्नी के अलावा करबला रोड ने स्थित असमाजिक तत्वों के अड्डो दुकानों/गुमठियों को आज प्रातः नगर निगम की टीम व पुलिस द्वारा हटाया गया।

पुलिस व नगर निगम की टीम द्वारा 6 o'clock cofee centre, होंडा एक्सपर्ट स्कूटर स्पेयर सेंटर, सिटी बिरयानी, वेलकम टी स्टॉल, मेहताब भाई शब्जी वाले, बिग बाईट फ़ास्ट फूड सेंटर, kmc पान मसाला हुक्का फ्लावर, kmc टी स्टॉल व वेलकम पान मसाला सेंटर को हटाया गया।

साथ ही घटना के दूसरे मुख्य आरोपी हैदर हसन के नारियल खेड़ा गौतम नगर स्थित मकान को नगर निगम एवं पुलिस द्वारा गिराया गया। तीसरे आरोपी अशिर उर्फ आशु का मकान भी खाली करवाया गया,
शेष अभी कार्यवाहियां जारी है।

Videos similaires