हिंदी सिनेमा की फिल्मों में विलेन बनकर जान डाल देने वाले विलेन अमरीश पुरी को उनकी जवानी के दिनों शायद ही किसी ने फिल्मों में देखा हो. और शायद ही उन्हें कभी किसी ने हीरो के किरदार में देखा हो. और देखेंगे भी कैसे राज्य बीमा निगम के एक मामुली से कर्मचारी को पर्दे पर देखना कोई सोच भी नहीं सकता था.
#amrishpuri #NNbollywood