India in Olympics 2021: जापान की राजधानी टोक्यो में 29वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2021) के उद्घाटन समारोह के दिन यानी 23 जुलाई से ही पूरी दुनिया की निगाहें खेलों के इस महाकुंभ पर आ टिकी हैं...1896 में ग्रीस (Greece) में आधुनिक ओलंपिक खेलों का आगाज हुआ था। भारत ने 1920 में पहली बार आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। इस लिहाज से भारत इस साल अपने ओलंपिक अभियान के 100 साल पूरे कर रहा है। इस बार भारत ने अब तक की सबसे बड़ी टीम ओलंपिक में भेजी है, लिहाजा भारतवासियों की पदकों (Olympic Medals) की उम्मीदें भी ज्यादा है...जिन खेलों में कभी भारतीय हॉकी (Indian Hockey) और हॉकी के जादूगर ध्यानचंद (Dhyan Chand) की तूती बोलती थी, उसी ओलंपिक में भारत की इस बार कैसी तैयारी है और क्या है भारतीय ओलंपिक इतिहास जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...