The threat of the third wave of the corona epidemic is constantly looming over the country. People are afraid that once again the third wave of corona may come. The way the second wave of corona came a few months ago, a large number of people lost their lives. Meanwhile, AIIMS Director Dr Randeep Guleria, in a conversation with CNN-News18, has advised to adopt masks, social distancing and vaccination and said that the third wave may come by September.
कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा लगातार देश पर मंडरा रहा है। लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि एक बार फिर से कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। जिस तरह से कुछ महीने पहले कोरोना की दूसरी लहर आई थी, उसमे बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। वंही इस बीच एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने CNN-News18 से बातचीत में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और टीकाकरण को अपनाने की सलाह दी है और कहा सितंबर तक आ सकती है तीसरी लहर
#Coronavirus #DrRandeepGuleria #Covid-19ThirdWave