Kisan Andolan In Delhi: एक तरफ संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session Of Parliament) चल रहा है तो दूसरी तरफ आंदोलनकारी किसानों ने भी अपनी संसद लगाई। जंतर मंतर पर 'किसान संसद' में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait), योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) समेत कुल 200 लोग शामिल हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में यहां 'किसान संसद' (Kisan Sansad) बैठी है। सुनिए इस दौरान कृषि मंत्री ने क्या कुछ कहा ......