Pornography को लेकर कितना सख्त है भारत में कानून? पॉर्न देखने पर क्या होगी सजा?

2021-07-22 13

Pornography and Indian Law: अश्लील फिल्में (Porn Movies) बनाने के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर देश भर में अश्लील फिल्मों को लेकर भारतीय कानूनों (Indian Law) पर बहस छिड़ गई है... असल में आईपीसी (IPC) और आईटी एक्ट (IT Act) दोनों ही में पॉर्न के लिए सजा का प्रावधान तो है, मगर कुछ कानूनी खामियां (Legal Loophole) भी हैं...अश्लीलता को लेकर क्या कहता है भारत कानून, यही बता रहे हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...