सरकारी दावों पर सवाल उठाते कोरोना काल के वायरल वीडियो, आखिर क्यों ऑक्सीजन के बिना बेहाल थी पब्लिक

2021-07-22 1,068

Truth Behind Oxygen Shortage Deaths: केन्द्र सरकार की मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने राज्य सभा (Rajya Sabha) में बताया कि कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के दौरान देशभर में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Shortage) से कोई मौत नहीं हुई...इस बयान पर जब सियासत गरमाई तो बीजेपी (BJP) ने कह दिया कि केंद्र का काम राज्यों से मिले आंकड़ों (States Data) को इकट्ठा करना है...हैरानी की बात तो ये है कि उत्तर प्रदेश (UP), मध्य प्रदेश (MP), गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत तमाम राज्य सरकारों ने भी यही कहा है कि उनके यहां ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई...ऐसे में जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट के जरिए हम आपको फ्लैश बैक में लिए चलते हैं और दिखाते हैं उन दिनों की तस्वीरें, जब ऑक्सीजन की कमी के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा था...

Free Traffic Exchange