मुंबई, जुलाई 21: अश्लील वीडियो मामले में आरोपी राज कुंद्रा को लेकर एक आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में एक फरार आरोपी का दावा किया है कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को 25 लाख रुपये बतौर रिश्वत दिए थे। आरोपी का यहां तक कहना है कि पुलिस ने उनसे भी घूस मांगी थी। आरोपी के इस दावे के बाद मुंबई पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है।