कोरोना सें ठीक होने के बाद हो सकती है कई बीमारियां, खून के थक्के की समस्या को कैसे पहचाने

2021-07-22 1,217

कोरोना महामारी से ग्रसित रोगियों (Corona Patients) को कई दुष्प्रभावों से गुज़ारना पड़ रहा है | आजकल एक और नयी वैस्कुलर की समस्या (Vascular Disease) रोगियों में देखने को मिल रही है.... वह है शरीर की विभिन्न नाड़ियों में खून के थक्के बनना (Blood Clotting)....डॉ. संजय गाँधी ( सीटीवीएस सर्जन) ने बताया कि कोरोना बीमारी के चलते शरीर की मुख्य नाड़ियाँ, आर्टरीज़ में खून के बड़े- बड़े थक्के बन जाते हैं जिस कारण खून का प्रवाह रुक जाता है और जिस भी अंग का प्रवाह रुकता है उस अंग में परेशानी होना शुरू हो जाती है।

#Covid19India #CoronaEffects #BloodClotting