राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना में गुरुवार सुबह 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक माझीपुरा निवासी अजय कुमार खीचड़ पुत्र भागीरथ खीचड़ है। जो पलसाना स्थित न्यू रेलवे कॉलोनी में अपनी बुआ से मिलने कुछ दिन पहले ही आया था।