क्या दुबई में रहती है सलमान की बीवी और 17 साल की बेटी? अब 'भाई' ने खुद तोड़ी चुप्पी

2021-07-22 1

मुंबई, 21 जुलाई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के टॉक शो 'पिंच' के सीजन टू के प्रीमियर एपिसोड में बुधवार को गेस्ट के रूप में दिखाई दिए। इस शो के फॉर्मेट में मुताबिक अरबाज शो में आने वाले गेस्ट से सोशल मीडिया पर किए जाने वाले ट्वीट्स के आधार पर उनसे सवाल करते हैं। अरबाज के पूछ गए सवालों में कई ट्रोल्‍स भी शामिल होते हैं। ऐसे में टॉक शो 'पिंच' के दूसरे सीजन में अरबाज खान ने अपने बड़े भाई यानी सुपरस्‍टार सलमान खान से हर वो सवाल पूछे, जो अक्सर सोशल मीडिया पर तैर रहे होते हैं, जिनमें से एक सवाल उनकी दुबई में सीक्रेट फैमिली को लेकर भी था।

Videos similaires