आंखों के आसपास हो तेज खुजली तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगा आराम । Boldsky

2021-07-22 102

Often doctors refuse to put hands in the eyes, but when there is itching in the eye, it goes away on its own. Then we rub so much that the eye turns red. In fact, we rub immediately after burning, dryness or if it goes inside the eye. Sometimes this problem is corrected immediately and sometimes it remains for hours. In such a situation, if you want, you can adopt these home remedies.

अक्सर डॉक्टर आंखों में हाथ लगाने से मना करते हैं लेकिन जब आंख में खुजली होती है तो खुद-ब-खुद चला जाता है। फिर हम इतना ज्यादा रगड़ देते है कि आंख लाल पड़ जाती है। दरअसल आंखों में जलन, सुखापन या फिर आंख के अंदर चला जाने पर हम तुरंत रगड़ देते हैं। कई बार यह समस्या तुरंत सही हो जाती है तो कभी घंटों बनी रहती हैं। ऐसे में आप चाहे तो इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं।

#EyesItching #EyesCare

Free Traffic Exchange