धड़ से अलग कर दिया शहीद की मूर्ति सिर, बवाल के बाद सेवानिवृत एएसआई सहित दो को पकड़ा

2021-07-21 1,335

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड के रहनावा गांव में आज सुबह एक शहीद की प्रतिमा खंडित करने पर गांव में आक्रोश छा गया। करगिल शहीद दयाचंद जाखड़ की प्रतिमा शहीद के नाम की ही शहीद दयाचंद राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रवेश द्वार के सामने लगी थी।

Videos similaires