Diabetes Patient का घाव सूखने में क्यों लगता है ज्यादा समय ? | Wound Healing in Diabetes | Boldsky

2021-07-21 4

डायबिटीज के मरीजों के साथ अक्सर समस्याएं होती रहती हैं। उन्हें खान-पान से लेकर व्यायाम तक का पालन सख्ती से करना होता है। ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाने के बाद डायबिटीज के मरीजों में कई असमानताएं होने लगती हैं, जिनमें से एक है घाव सूखने में समय लगना। क्या आपने कभी सोचा है कि डायबिटीज के मरीजों में घाव सूखने में समय क्यों लगता है?

#DiabetesWounds #DiabetesTips