Shilpa Shetty's husband and businessman Raj Kundra was arrested by Mumbai Crime Branch late on Monday night. He is accused of making adult films in India and uploading them from abroad. Let us inform that in February 2021, a complaint was filed against Raj Kundra.
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सोमवार देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। उनपर भारत में अडल्ट फिल्मे बनाने और विदेश से अपलोड करवाने का आरोप है। बता दें कि फरवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। उनके खिलाफ अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने बयान दर्ज कराया था।
#RajKundra #ShilpaShetty