Ram Vilas Paswan -Asha Paswan: राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) इन दिनों राजनीति के केन्द्र में हैं, मगर उनकी बेटी आशा पासवान (Asha Paswan) आमतौर पर राजनीति से दूरी ही बनाकर रखती हैं...आशा, राम विलास की पहली पत्नी राजकुमारी देवी (Raj Kumari Devi) की बेटी हैं, जबकि चिराग, राम विलास की दूसरी पत्नी रीना पासवान (Reena Paswan) के बेटे...मगर एक वक्त ऐसा भी आ चुका है, जब बेटी आशा, अपने ही पिता के खिलाफ बगावत पर उतर गईं थीं, वजह बनीं थीं राजद (RJD) संस्थापक लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi)... क्या है पूरी कहानी देखते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में....
#RamvilasPaswan #AshaPaswan #ChiragPaswan