पेगासस जासूसी विवाद पर संसदीय कार्यमंत्री बोले- सरकार से कोई लिंक नहीं _ Pegasus Spying Case

2021-07-20 4,490

पेगासस (Pegasus Spyware) प्रोजेक्ट मीडिया रिपोर्ट पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने मंगलवार यानी 20 जुलाई को कहा कि इसमें सरकार की कोई भागीदारी नहीं है, लेकिन अगर विपक्ष सही प्रक्रिया से मुद्दा उठाना चाहता है तो उन्हें मुद्दा उठाने दो। आईटी मंत्री ने इस पर पहले ही बयान दिया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Malikarjun Khadge) ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर ये झूठ है तो मानहानि का केस दायर करो।

#Pegasus #PhoneTapping #PrahladJoshi

Videos similaires