शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पेगासस स्पाइवेयर के जरिए कई लोगों की कथित फोन टैपिंग पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा, "1500 से अधिक लोगों के फोन टैप किए गए हैं, इसका मतलब है कि वे कुछ योजना बना रहे हैं और हमारा देश खतरे में है। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को आम जनता के साथ जानकारी साझा करनी चाहिए। हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।"