Monsoon Session: राज्यसभा दोपहर 12 और लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित, देखें रिपोर्ट

2021-07-20 165

संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी विपक्षी दलों केे हंगामे के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई। इसके कारण लोकसभा पांच मिनट भी नहीं चल सकी और दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं राज्यसभा पहले 12 बजे तक फिर एक बजे तक स्थगित हो गई है। बता दें कि 'पेगासस जासूसी प्रकरण' के साथ कृषि कानून विरोधी आंदोलन और महंगाई के मुद्दों पर विपक्षी दलों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। कई विपक्षी सांसदों ने पहले ही संसद में स्थगन प्रस्ताव दिया है। 
#PegasusSpyware #Congress #Monsoonparliamentsession #BJP

Videos similaires