कोरोना वायरस के बाद अब एक और वायरस को लेकर चीन से परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक अब बंदर से फैलने वाले वायरस का खौफ चीन में फैला हुआ है। बंदर से फैलने वाले वायरस की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हुई है। यह बंदरों से इंसान में वायरस फैलने का पहला मामला है। आज हम आपको इस वीडियो में इस वायरस के बारे में हर वो चीज बताएं जो आपको जानना चाहिए।
#Monkey_B_Virus #China