सीकर, 19 जुलाई। राजस्थान के सीकर जिले की धोद तहसील के आकवा गांव के सशस्त्र सुरक्षा बल के सैनिक रोहिताश सैन की उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। जवान रोहिताश की शहादत की खबर से पत्नी सोनू देवी तथा मां दुर्गा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, मां और पत्नी दोनों ही बेसुध होकर बार-बार जमीन पर गिर रही थी।