आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में शनिवार दोपहर को छह बदमाशों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कर्मचारियों को बंधक बनाकर 17 किलो सोने के जेवरात और पांच लाख रुपये कैश लूटकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने एत्मादपुर क्षेत्र से घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।