CM शिवराज ने किया अपनी बेटियों का कन्यादान, भावुक होकर बताया बेटियों का महत्व

2021-07-17 2

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में अपनी तीन गोद ली हुई बेटियों की शादी के दौरान 'कन्यादान' की रस्म अदा की। मुख्यमंत्री ने भावुक होकर ट्वीट लिखा और कहा कि आज मेरी तीनों बेटियां अपने भावी मंगलमय जीवन में प्रवेश कर रही हैं,यह दिन हर पिता के लिए अत्यंत शुभत्व और सौभाग्य का दिन होता है। अंतर्मन में द्वंद्व चल रहा है कि यह अधिक प्रसन्नता का दिन है या उनके विदा होने से होने वाले सूनेपन से मन विचलित है। बेटी प्रीति को आशीर्वाद!