खेलते बच्चे की जान लेने के लिए दौड़ा 'किंग कोबरा', ऐन वक्त पर पिता ने ऐसे बचाई जान, देखें Video

2021-07-17 51

नई दिल्ली, जुलाई 17: सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का घर के अंदर खेल रहे बच्चे का पीछा करने की डराने वाली वीडियो सामने आई है। इस वीडियो को देखने के बाद एक बार आप भी दहशत से भर जाएंगे। वीडियो वियतनाम के सॉक ट्रैंग का बताया जा रहा है। यहां घर में एक छोटा बच्चा खिलौने के साथ खेल रहा था, तभी बहुत तेजी से कोबरा बच्चे की तरफ बढ़ता देख परिवार के लोगों में दहशत मच गई। शुक्र रहा कि आनन-फानन में बच्चे के पिता उसे लेकर भागे नहीं तो अनहोनी का होना तय था।

Videos similaires