आगरा में देश विरोधी नारों को लेकर सख्त हुए अखिलेश यादव II पुलिस से कहा जो भी शामिल हो गिरफ्तार करो !

2021-07-16 1

वायरल वीडियो मामले में सपा ने लिया संज्ञान !
अखिलेश यादव के निर्देश पर जारी हुआ आदेश !
सपा नेता महानगर अध्यक्ष ने लिखा पुलिस को खत !
आरोपी के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की सिफारिश !
आरोपी के कारनामे को बताया देश विरोधी गतिविधि !
सपा के इस कदम से बैकफुट पर आई बीजेपी !
बीजेपी मामले पर सपा को घरने का कर रही थी काम !
सपा के कदम से बीजेपी की हर चाल हो गई फेल !

आगरा से वायरल हो रहे वीडियो मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है…जिस सपा को घेरने का काम लगातार सत्ताधारी पार्टी की तरफ से किया जा रहा था…उसी सपा के एक कदम से बीजेपी एक दम बैकफुट पर आ गई है…दरअसल कल सपा ने पूर् प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था…दावा किया जा रहा था कि आगरा में सपा के प्रदर्शन में शामिल एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर तरफ सपा पर सवाल उठने लगे…ऐसे में अब मामले पर सपा ने एक्शन लिया है पुलिस विभाग को मामले पर एक खत लिखा है…बताएंगे कि सपा ने क्या सिफारिश की है लेकिन पहले वो वीडियो देखिए जिसको लेकर विवाद हुआ था…

तो इसी वीडियो को लेकर सपा पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे और सपा पर देश विरोधियों को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा था…मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया तो फिर आगरा महानगर अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की जाए…ऐसे में आगरा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने आगरा एसपी सिटी को खत लिखकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है…सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने लिखा कि…..


सपा की सिफारिश के बाद बीजेपी की हर चाल फेल दिख रही है और जो बीजेपी लगातार सपा पर सवाल उठा रही थी वो अब बैकफुट पर दिखाई दे रही…मामले में सपा का कहना है कि हमें बदनाम करने के लिए साजिशों का सहारा लिया जा रहा था लेकिन अब साजिशकर्ताओं की चाल फेल होने से उन्हे समझ नहीं आ रहा क्या किया जाए…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires