Petrol - Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल ने 100 के आंकड़े को पार कर लिया तो डीजल की कीमत भी 90 रुपए के करीब है। अगर बात मुंबई की करें तो पेट्रोल 107.54 और डीजल की कीमत 97.45 रुपए प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 109.89 और डीजल की कीमत 98.67 है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 101.74 और डीजल 93.02 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
#PetrolDieselPrice. #PetrolDieselPriceHike
#indianoil