सैफई में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में सपाईयों ने किया सत्ता के खिलाफ हल्ला बोल !

2021-07-15 0

सैफई में तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में हल्ला बोल
सत्ता के खिलाफ सपाईयों ने किया हल्ला बोल
तमाम दिग्गज सपाई मोर्चे में हुए शामिल
सत्ता की मनमानी के खिलाफ फूटा सपा का गुस्सा
पूर्व सांसद ने कहा अब सरकार के गठन के साथ होगा इंसाफ
अन्य नेताओं ने भी प्रदेश की बदहाली को लेकर बोला हमला

उत्तर प्रदेश में रामराज की जगह जंगल राज चल रहा है…हालात बद से बदतर हो चुके हैं प्रशासन पंगु हो चुका है और सत्ताधारी पार्टी मनमाने तरीके से काम कर रही है…ये आरोप लगाते हुए इटावा के सैफई में पूर्व सांसद के नेतृत्व में सपाईयों ने हल्ला बोल किया…जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में जिस तरह के हालात दिखे उन हालातों पर चिंता जताते हुए आज सपा पूरे प्रदेश में प्रशदर्शन कर रही है जिसमें सैफई के लोग भी शामिल है…सुबह से ही सैफई की सड़कों पर गहमा गहमी का माहौल देखने को मिल रहा था…मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में सैफई में तमाम सपा कार्यकर्ता और दिग्गज ने जुटे और फिर सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ हल्ला बोल किया गया…इस मौके पर सैफई के ग्राम प्रधान ने भी प्रदेश के हालातों पर चिंता जाहिर की और सरकार की मंशा पर कई सवाल उठाए… समाजवादी छात्र सभा के नेता गौरव यादव ने भी सत्ताधारियों को सरकार के गठन के साथ कड़ा जवाब देने की बात कही…पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और उचित संज्ञान लेने की मांग की…पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने इस मौके पर कहा कि स्थितियां प्रदेश की बिगड़ रहीं है और सत्ताधारी पार्टी सिर्फ दावों के दम पर काम चला रही है…आवाम के त्राहिमाम को सरकार सुन ही रहीं है…पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता ने जिला पंचायत के चुनाव में सपा को बहुमत दिया लेकिन सपा के बहुमत को बीजेपी ने चोरी करने का काम किया…और सत्ता के दुरुपयोग से जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में जीत हासिल की…उन्होंने कहा कि जनता अब बहुत समझदार है वो सब जानती है कि कौन ईमानदार है और कौन बेईमानी करके कुर्सी हथियाने की कोशिश कर रहा है…पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार की मनमानी से अब आवाम का मन उचट चुका है और अब आवाम सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है…2022 में बीजेपी के खिलाफ वोट किया जाएगा और सपा की सरकार बनाई जाएगी…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires