सपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई बीजेपी II समाजवादी रसोई पर डलवा दिया ताला !

2021-07-15 0

सपा के सेवा कार्य से घबराई सत्ताधारी बीजेपी !
हनुमान मंदिर को छावनी में कर दिया तब्दील !
सपा की बढ़ती लोकप्रियता बीजेपी को खटकी !
सेवा कार्य रुकवाने के लिए पुलिस का लिया सहारा !
सेवा कार्य बंद होने से सैंकड़ों लोगों की रोटी छिनी !
सपा नेताओं ने कहा अब सेवा करना भी है गुनाह !
बीजेपी की नजर में सिर्फ उसी के नेता हैं हिंदू- विकास

विपक्ष की बढ़ती लोकप्रियता को बीजेपी कभी हजम नहीं कर पाती और ऐसे में बीजेपी कुछ ऐसा कर बैठती है जिससे उसी की फजीहत होने लगती है…अब लखनऊ में सपा की तरफ से किए जा रहे सेवा कार्य से सपा की बढ़ती लोकप्रियता को रोकने के लिए बीजेपी ने हनुमान मंदिर को ही छावनी में तब्दील कर दिया…ऐसे में बीजेपी की गंदी मानसिकता का परिचय मिलता है…ये सपा नेताओं का कहना है…सपा नेताओं का कहना है कि सेवा कार्य को रुकवाने के लिए बीजेपी ने अपने उसूलों को भी तिलांजलि दे दी…और मंदिर में पुलिस को तैनात करके हमारा सेवा कार्य रुकवा दिया…जिससे सैंकड़ों लोगों के सामने अब पेट भरने का संकट मंडरा रहा है…सपा नेताओं ने कहा कि हम तो सिर्फ गरीबों का पेट भरने का काम कर रहे थे लेकिन बीजेपी को ये भी बर्दाश्त नहीं हुआ और गरीबों का निवाला भी छीन लिया…दरअसल लखनऊ में लगभग 45 दिन से चल रही समाजवादी रसोई पर एकदम से संकट आ गया…हनुमान मंदिर में चल रही इस रसोई को पुलिस ने बलपूर्वक बंद करवा दिया है…जानकारी के अनुसार लेटे हुए पातालपुरी हनुमान जी मंदिर पर कुछ लोगों ने आकर अपने ट्रस्ट को मंदिर की जगह पर स्थापित करने की कोशिश की है…सूत्रों के अनुसार ये लोग बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता हैं…समाजवादी रसोई के संचालक विकास यादव ने बताया कि बीजेपी सरकार ने डर के सपा की सेवा को बंद करा दिया है…सत्ता लोभी डर गए हैं क्यूंकि जनता अखिलेश यादव के पक्ष में हो रही है…निस्वार्थ भाव से भगवान की सेवा करना और ग़रीबों का पेट भरना गुनाह हो गया है…उन्होंने कहा कि बीजेपी ख़ुद हिंदुत्व की बात करती है और मंदिर को छावनी बनाते हुए, असलाह धारी पुलिस को मंदिर में भेजते हुए इन लोगों को शर्म नही आती…बीजेपी की नज़र में उनके नेताओं के अलावा कोई हिंदू है ही नही…जो लोग मंदिर के नाम पर धंधा करते हैं, उन्हें ये सरकार समर्थन दे रही…विकास ने बताया कि दरअसल पर्दे के पीछे के चेहरे अलग हैं, आगे तो बस ग़ुलाम किए गए हैं…बता दें कि विकास लम्बे समय से मंदिर की सेवा करते चले आ रहें हैं…उसी सेवा को बढ़ाते हुए उन्होंने रसोई की शुरुआत की थी…अंजान लोगों के आकर मंदिर पर हक़ जताने और पुलिस का प्रयोग करने को विकास ने साज़िश बताया…वहीं मामले पर जब पुलिस से बात की गई तो पुलिस भी इस कार्रवाई पर कोई ठोस जवाब नहीं दे पाई…ऐसे में सपा नेताओं का कहना है कि पुलिस का गोल मोल जवाब देना साफ बताता है कि सब सरकार के इशारे पर किया जा रहा है ताकि सपा की बढ़ती लोकप्रियता पर विराम लगाया जा सके…लेकिन सपा नेताओं ने कहा कि सरकार जो चाहे सो करले आवाम अब सपा के साथ है और वो सपा के साथ ही रहेगी…क्योंकि हकीकत लोगों के सामने है…अब डंडे के बल पर सेवाकार्य बंद करवाया जा सकता है…लोगों को धमकाया जा सकता है लेकिन उनके अंदर जो गुबार है उसे खत्म नहीं किया जा सकता है…ब्यूरो रिपोर्ट
———

Videos similaires