नई दिल्ली, 14 जुलाई: मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि अब मानसून ने पूरे देश को अपने दायरे में ले लिया है। इस साल मानसून को यह प्रक्रिया पूरी करने में 40 दिन लग गए हैं और उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में मानसूनी फुहारों में काफी देर हुई है। लेकिन, राहत की बात ये है कि मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दस्तक दी है तो यहां फिलहाल इंद्र देवता की मेहरबानी बरकार है। राष्ट्रीय राजधानी में आज भी मध्यम से भारी बारिश हुई है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अनुमान में दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना तो जताई ही है, साथ ही साथ कई इलाकों में बादल गरजने और आसमानी बिजली गिरने की आशंका को लेकर लोगों को फिर से सावधान किया है।