फतेहपुर में भारी बारिश से रास्ते बंद, टूटे पेड़- डूबे वाहन

2021-07-15 1,119

सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में आजल सुबह सुबह भारी बरसात ने पूरे कस्बे को जलमग्न कर दिया। यहां बादलों ने गुरुवार सुबह करीब पौने पांच बजे ही बरसना शुरू कर दिया। जो सवा घंटे तक तेज गति से बरसे।

Videos similaires