डिप्टी सीएम ने खुद स्वीकारा कि चुनाव में बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग किया !

2021-07-14 0

जोश में ये क्या बोल गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ?
केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान से खुली पोल !
बीजेपी की ही बयान से हो गई हर तरफ किरकिरी !
जिला पंचायत चुनावों को लेकर दिया मौर्य ने बयान !
बयान में जो कहा उससे चौंक गए तमाम नेता !
विपक्ष बोला खुद ही अपनी पोल खोल रहे हैं डिप्टी सीएम !
विपक्ष बोला हमने कहा तो लगे आरोप अब खुद बता रहे सच्चाई !
देखिए आखिर एसा क्या बोल गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ?
क्या जो विपक्ष आरोप लगा रहा है वो सच हो रहा है साबित ?

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों को गुजरे अभी कुछ एक दिन ही गुजरे हैं…लेकिन उसकी कहानी हर किसी की जुबान पर है…जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव जीतने से सत्तापक्ष जश्न मना रहा है तो विपक्ष सवाल उठा रहा है…लेकिन इस बीच दूसरे नंबर के प्रदेश के मुखिया केशव प्रसाद मौर्य का एसा बयान सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है…केशव प्रसाद मौर्य ने जिला पंचायत चुनावों को लेकर बयान दिया तो विपक्ष तेल पानी लेकर सत्तापक्ष पर चढ़ बैठा है…विपक्ष का कहना है कि इस चुनाव में जो खरीद फरोख्त और सत्ता का दुरुपयोग हुआ है उसे अंजाने में ही सही लेकिन बीजेपी के नेता मान रहे हैं और केशव प्रसाद मौर्य का ये बयान इसकी पुष्टि करता है…आप सोच रहे होंगे कि केशव प्रसाद मौर्य ने आखिर ऐसा क्या कहा…तो पहले आप बयान सुनिए….दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है और उनका कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ साथ ब्लॉक प्रमुख का चुनाव खुद जनता करे न कि चुने हुए सदस्य…सीएम के इस बयान का मतलबा है कि जनता अब खुद वोट देगी…वहीं विपक्ष का कहना है कि सत्ता के दुरुपयोग और धन बल के इस्तेमाल को सत्ताधारी पार्टी के नेता जानते हैं और खुद ही इस बात को स्वीकार भी कर रहे हैं…डिप्टी सीएम का बयान बताता है कि सत्ताधारी पार्टी पर जो आरोप लग रहे हैं वो सही है…इसके अलावा विपक्षी दलों का कहना है कि ये बयान बीजेपी का डर भी दर्शाता है क्योंकि आज बीजेपी सत्ता में है तो उसने चुनाव जीत लिया लेकिन अगर कल बीजेपी सत्ता में नहीं रही तो जो आज विपक्ष के साथ बीजेपी ने किया है कल वो उसके साथ भी हो सकता है..ऐसे में कानून बनाकर सीधे जनता से वोट करवाने की बात कहना सरकार के ऊपर लगे आरोपों को साबित करता है…वहीं जनता भी लंबे अरसे से इन चुनावों को अन्य चुनावों की तरह करवाने की मांग कर रही है…अब विपक्ष के आरोप के बाद सियासी पारा तो चढ़ ही गया है साथ ही अब बीजेपी नेता विपक्ष को ही निशाना बना रहे हैं…लेकिन डिप्टी सीएम का बयान हकीकत बनेगा या नहीं वो आने वाले वक्त में पता चलेगा…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires