सीकर में तेज बरसात से फिर सड़कें बनी दरिया, नदी- नालों में चली पानी की चादर
2021-07-14 27
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को बादल फिर जमकर बरसे। सीकर शहर व आसपास के इलाकों में करीब 15 मिनट तो नीमकाथाना, गणेश्वर व नजदीकी क्षेत्रों में एक घंटे तक बादल झमाझम बरसे। जिससे सड़कें दरिया बन गई तो खेत तालाब में तब्दील हो गए।