UP के Muradnagar में Lineman ने एक शख्स को मजेदार ढंग Electricity चोरी करते पकड़ा, Video हुआ Viral

2021-07-14 1

आज हम आपको चोरी करने का एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे आप हंसते हंसते लोट पोट हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिजली चोरी करते हुए लाइनमैन के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा जाता हैं। चोरी पकड़ने के लिए जूनियर इंजीनियर ने लाइनमैन को उसके बराबर वाले घर से खम्बे के सहारे ऊपर चढ़ाया। वह वहां बिजली चोरी की वीडियोग्राफी कर ही रहा था कि घर का मालिक रेंगते हुए बालकनी में आया और बिजली चोरी का तार काटने लगा, जिससे उसकी बिजली चोरी पकड़ी ना जाए। लेकिन लाइनमैन के कैमरे में यह सब कैद हो गया।

Videos similaires