ATS जांच में बड़ा खुलासा, आतंकियों को पढ़ाए जाते थे 'आतंक के 5 चैप्टर', होता था कोर्स

2021-07-14 51

आतंकियों की कॉल डिटेल के आधार पर ATS की टीम ने अलग से जांच शुरू कर दी है. इसके लिए 3 टीमों का गठन कर उन्हें अलग-अलग जिलों में भेजा गया है. वहीं मिनहाज और मशीरुद्दीन ने एटीएस को बताया है कि अपने संगठन में युवाओं को भर्ती के दौरान उनको 5 चैप्टर पढ़ाए जाते थे. जो भी इनमें पास हो जाता था उसी को अल कायदा में भर्ती किया जाता था.#sleepercell #Uttarpradesh #Pakistan