जसवंतनगर छोड़ इस सीट से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव II बेटा संभालेगा अब मोर्चा !

2021-07-13 8


चाचा शिवपाल सिंह का सियासी मास्टर प्लान !
जसवंतनगर से नहीं अब इस सीट से ठोकेंगे ताल !
क्यों अपनी परंपरागत सीट छोड़ रहे हैं शिवपाल ?
यादव बाहुल्य इस सीट को बनाया अपना नया घर !
देखिए क्या है इस खबर की पूरी सच्चाई ?
क्या वाकई जसवंतनगर सीट अब छोड़ रहे हैं शिवपाल सिंह ?
क्या वाकई अब दूसरी कर्मभूमि तलाश कर रहे हैं शिवपाल सिंह ?
आखिर शिवपाल सिंह ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला ?

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी पैतरेबाजी और सियासी गोटियां सैट करने का प्लान चल रहा है…सियासी दल और सियासतदान अपने लिए ऐसी जमीन तलाश कर रहे हैं जहां से वो सियासत की फसल लंबे अरसे तक काट सके…ऐसे में अब खबर मिल रही है कि अखिलेश यादव के चाचा और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव अब अपनी परंपरागत सीट जसवंतनगर को छोड़कर जाने वाले हैं और संभल जिले की यादव बाहुल्य सीट से अगला विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं…जबसे ये खबर निकलकर सामने आ रही है तब से हर किसी का एक ही सवाल है कि आखिर शिवपाल सिंह यादव ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया है…आखिर ऐसा क्या हुआ कि जसवंतनगर की रणभूमि छोड़कर शिवपाल सिंह यादव नई कर्मभूमिक की तलाश कर रहे हैं…जानेंगे पूरा मामला क्या है लेकिन पहले ये जानते हैं कि आखिर कौन सी नई विधानसभा सीट है जहां से शिवपाल सिंह यादव चुनाव लड़ सकते हैं इसके कयास लगाए जा रहे हैं और ऐसा किसने कहा और कहा से ये खबर सामने आई…शिवपाल सिंह यादव 2022 के यूपी विधानसभा का चुनाव संभल जिले की गुन्नौर विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं…ये संभावना इसलिए जताई जा रही है, क्यों कि एक पोस्टर जारी हुआ है जिसमें शिवपाल सिंह यादव गुन्नौर की जनता से आशीर्वाद मांगते हुए दिख रहे हैं…पोस्टर में साफ- साफ लिखा गया है कि प्रिय क्षेत्रवासियों जैसा कि आप भली भांति जानते हैं कि गुन्नौर से हमारा पारिवारिक रिश्ता रहा है…साल 2004 के विधानसभा उपचुनाव में आपने नेता जी को नेतृत्व करने का मौका दिया…गुन्नौर विधानसभा के लोगों की जन आकांक्षाओं को देखते हुए हमने विधानसभा चुनाव 2022 में गुन्नौर से लड़ने का निर्णय लिया है…आशा करता हूं कि आप हमारा सम्मान बरकरार रखेंगे…पोस्टर में शिवपाल सिंह यादव गुन्नौर की जनता से अपना जुड़ाव भी बता रहे हैं…2004 से अपना परिवारिक रिश्ते का भी शिवपाल जिक्र कर रहे हैं…अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि शिवपाल यादव विधानसभा का चुनाव अपनी परंपरागत सीट जसवंतनगर से लड़ेंगे या नहीं ? जसवंतनगर सीट से शिवपाल की जगह उनके बेटे आदित्य यादव भी चुनाव लड़ सकते हैं…ऐसा अनुमान है कि 1996 से शिवपाल सिंह यादव इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं…जसवंतनगर विधानसभा सीट मुलायम परिवार की पंरपरागत सीट मानी जाती है…जसवंतनगर इलाके के पीएसपी से प्रभावी नेताओं की बात को यकीन करें तो शिवपाल सिंह यादव अपने स्थान पर अपने बेटे आदित्य को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं…इसलिए आदित्य की सक्रियता लगातार बनी हुई है…वायरल पोस्टर आधिकारिक है या नहीं इसकी पुष्ठी मीडिया हलचल नहीं करता है…गुन्नौर विधानसभा यादव बाहुल्ल विधानसभा सीट है…फिलहाल इस सीट बीजेपी के अजीत कुमार राजू एमएलए हैं…आदित्य यादव के जसवंतनगर से चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोर पकड़े हुई थी कि एकाएक शिवपाल सिंह यादव के गुन्नौर से चुनाव लड़ने की बात भी सामने आ गई…वैसे शिवपाल के भतीजे सपा प्रमुख अखिलेश ने चाचा शिवपाल के लिए इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट को छोड़ने की बात कही थी…अखिलेश यादव ने इस बात को भी बोला था कि उनके दल से गठबंधन होगा…दल का विलय नहीं होगा…लेकिन अब ऐसा

Videos similaires