“जो रिसर्च भारत सरकार न कर पाई, वो पतंजलि ने किया”, बोले रामदेव- दिए 5 लाख रोजगार

2021-07-13 631

Baba Ramdev बोले- 200 देशों में है पतंजलि (Patanjali) की मौजूदगी, एक को छोड़कर सभी विदेशी कंपनियों से आगे होने का दावा किया है। मंगलवार यानी 13 जुलाई को बाबा रामदेव ने प्रेस कांफ्रेस (Baba Ramdev Press Conference) करते हुए यह दावा किया कि पतंजलि ने वह रिसर्च कर दिखाया है जो भारत सरकार भी नहीं कर पाई। साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने 5 लाख रोजगार देने का भी दावा किया है।

Videos similaires