Sirmaur: बाढ़ में फंसे 6 लोगों समेत 30 मवेशियों को सुरक्षित बचाया

2021-07-13 1

Himachal Pradesh के Sirmour जिले के Paonta Sahib के Dorionwala Bangran के निकट Giri River में बाढ़ से फंसे हुए सभी लोगों को प्रशासन ने rescued safely लिया है। रात एक बजे से बचाव का काम शुरू हुआ था और करीब 10 घंटे तक चला। आधी रात के बाद सुबह 11 बजे तक चले Rescued Operation के बाद वहां फंसे दो बाबाओं जहारगिरी व सेवा दास के अलावा एक Family के चार लोगों( नूरा, उसका बेटा अब्दुल गन्नी, बहु मिसरा व तीन माह की बच्ची समीना) सुरक्षित बचा लिया गया।

Videos similaires